सेंसेक्स में 33 अंकों की गिरावट के बावजूद उपभोक्ता विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) के शेयर में 1% से ज्यादा की मजबूती है।
कंपनी ने तीन अन्य विकल्पों के तहत प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,850 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं। इससे बजाज इलेक्ट्रिकल्स को 185 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने 07 फरवरी को 200 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने का निर्णय लिया था। आज जारी किये गये डिबेंचर उसी योजना का हिस्सा हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 458.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह कमजोरी के साथ 450.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह शेयर 467.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.05 रुपये या 1.32% की मजबूती के साथ 464.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,758.51 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 706.35 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 379.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)
Add comment