शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

वेदांत ग्रुप (Vedanta Group) की हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के चेयरमैन और निदेशक अग्निवेश अग्रवाल (Agnivesh Agarwal) ने इस्तीफा दे दिया है।

अग्निवेश अग्रवाल को कंपनी के बोर्ड में 15 नवंबर 2005 से नियुक्त किया गया था।
अग्निवेश व्यावसायिक परियोजनाओं के जानकार के अलावा एक उद्योगपति हैं। उनके पास बड़ी परियोजनाओं, व्यापार पुनर्गठन और रणनीतिक योजना के कुशल प्रबंधन का अनुभव है। वे स्टरलाइट आयरन ऐंड स्टील कंपनी (Sterlite Iron and Steel Company) के निदेशक भी हैं।
बता दें कि हिंदुस्तान जिंक प्रति वर्ष 10 लाख टन जस्ता और सीसा की प्रमुख एकीकृत उत्पादकों में से एक और सिल्वर की अग्रणी उत्पादक है।
वहीं बीएसई में शुक्रवार को हिंदुस्तान जिंक का शेयर 261.60 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में 4.40 रुपये या 1.72% की बढ़ोतरी के साथ 259.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,09,752.66 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 339.55 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 243.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"