
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, भारती एयरटेल, मास्टेक, कॉर्पोरेशन बैंक और टाटा कम्युनिकेशंस शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - रिचा इंडस्ट्रीज, सनोफी इंडिया, एलांटस बेक और शैलजा कमर्शियल
एम्को - संजय भटनागर ने कंपनी से इस्तीफा दिया।
ल्युपिन - कंपनी को एक और दवा के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी।
मास्टेक - आईडीएफसी एएमसी (आईडीएफसी म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबंधक) ने अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कंपनी के अतिरिक्त इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया।
एचआईएल - 276 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा पर इंडिया रेटिंग्स ने स्थिर आउटलुक के साथ एए- दीर्घकालिक क्रेडिट रेटिंग सौंपी।
टाटा कम्युनिकेशंस - एंटेल और टाटा कम्युनिकेशंस ने मोबाइल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेवा प्रदाताओं के लिए नये क्लाउड-आधारित नेटवर्क का निर्माण किया।
कॉर्पोरेशन बैंक - बोर्ड ने 12,500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इंडोस्टार - कंपनी ने 150 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये।
हाई-टेक गियर्स - विजय माथुर ने मुख्य वित्तीय अधिकारी पद से इस्तीफा दिया।
थर्मैक्स - कंपनी ने म्यूटर्स होल्डिंग -24 एजी, जर्मनी के साथ समझौता किया।
शारदा मोटर इंडस्ट्रीज - कंपनी ने एबरस्पेशर एक्सहॉस्ट टेक्नोलॉजी इंटरनेशनल के साथ संयुक्त उद्यम (JV) समझौता किया है
भारती एयरटेल - भारत में दुनिया के सबसे बड़े फोटोनिक कंट्रोल प्लेन नेटवर्क में से एक बनाने के लिए एयरटेल और सिएना के बीच करार। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2019)
Add comment