देश की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ (MRF) के चेन्नई (तमिलनाडु) के तिरुवोट्टियुर में स्थित उत्पादन संयंत्र के कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है।
संयंत्र के 90% से ज्यादा कर्मियों ने प्रबंधन द्वारा अपनी माँगे स्वीकार किये जाने पर करीब 20 दिन बाद हड़ताल समाप्त की है। कर्मचारी वेतन बढ़ाने और कुछ क्षेत्रों से सीसीटीवी कैमरों को हटाने की माँग कर रहे थे।
खबरों के अनुसार तिरुवोट्टियुर संयंत्र में सामान्य उत्पादन फिर से शुरू हो गया है और कर्मियों के वेतन में 16,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। मगर कैमरे हटाने की माँग मानी गयी है या नहीं, अभी यह साफ नहीं हो पाया है।
इस संयंत्र में प्रति कर्मचारी औसत वेतन 23,000 रुपये प्रति माह है। मगर यूनियन का दावा है कि अन्य संयंत्रों में यह 40,000 रुपये है। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच 2009 में वेतन को लेकर समझौता हुआ था।
बीएसई में एमआरएफ का शेयर 55,253.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 54,999.95 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान यह 56,300.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ने के बाद अंत में 646.75 रुपये या 1.17% की मजबूती के साथ 55,900.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,707.99 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2019)
Add comment