खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, भारती एयरटेल, पीएनबी, टाटा मेटालिक्स और इलाहाबाद बैंक शामिल हैं।
विप्रो - विप्रो वर्कडे ऐंड कॉर्नरस्टोन ऑन डिमांड को 11 करोड़ डॉलर में बेचेगी।
भारती एयरटेल - आज कंपनी का बोर्ड पूँजी जुटाने के विभिन्न माध्यमों पर विचार करेगा।
पीएनबी - बैंक ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती की।
वैस्कॉन इंजीनियर्स - कंपनी को 83.52 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
जीई टीऐंडडी - कंपनी ने कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज से अपना शेयर हटाया।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने बोर्ड ने सरकार को 6,896 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी।
नितिन फायर प्रोटेक्शन - कंपनी तीसरी तिमाही में 87.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
शिपिंग कॉर्प - कंपनी ने जलयान की आपूर्ति की।
टाटा मेटालिक्स - खड़गपुर में अपने मौजूदा संयंत्र में क्षमता विस्तार के माध्यम से विकास के अवसरों पर विचार किया। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2019)
Add comment