फरवरी 2018 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की कुल बिक्री में 10% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने 3,57,883 इकाई की तुलना में 393,089 वाहन बेचे। इनमें बजाज ऑटो की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 2,97,514 इकाई से 10% बढ़ कर 327,985 इकाई रही। हालाँकि इसकी कारोबारी वाहन बिकवाली 60,369 इकाई से 8% की वृद्धि के साथ 65,104 इकाई रही।
सालाना आधार पर ही बजाज ऑटो की घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री 1,75,489 इकाई के मुकाबले 6% अधिक 1,86,523 इकाई और मोटरसाइकिल निर्यात 1,22,025 इकाई के मुकाबले 16% की वृद्धि के साथ 1,41,462 इकाई रहा। कुल बिक्री में बजाज ऑटो की फरवरी में घरेलू वाहन बिक्री 4% और निर्यात 19% बढ़ा है।
उधर बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,896.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 2,905.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,944.95 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है। पौने 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 5.35 रुपये या 0.18% की वृद्धि के साथ 2,901.80 रुपये पर लेन-देन हो रही है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 3,213.95 रुपये और निचला स्तर 2,425.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2019)
Add comment