सरकारी निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी एनसीसी (NCC) के शेयर में 4% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।
अभी तक के सत्र में एनसीसी के शेयर ने अपने एक महीने का शिखर भी छुआ है। दरअसल एनसीसी ने फरवरी 2019 में कुल 4,088 करोड़ रुपये के 5 नये ठेके मिलने की घोषणा की है, जिससे इसके शेयर को सहारा मिलता दिख रहा
एनसीसी को मिले ठेकों में 738 करोड़ रुपये के ठेके निर्माण और बाकी 3,350 करोड़ रुपये के ठेके वॉटर डिविजन के हैं। कंपनी को ये ठेके केंद्र / राज्य सरकार की एजेंसियों से प्राप्त हुए हैं।
इससे पहले जनवरी 2019 में एनसीसी को केंद्र / राज्य सरकार की एजेंसियों से ही 4,089.7 करोड़ रुपये के ठेके मिले थे।
दूसरी तरफ बीएसई में एनसीसी का शेयर 85.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 85.90 रुपये पर खुल कर सुबह पौने 1 बजे के करीब 89.85 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है। 2.50 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.10 रुपये या 4.79% की गिरावट के साथ 89.65 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,384.80 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में एनसीसी के शेयर का सर्वाधिक भाव 136.95 रुपये और निचला स्तर 63.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2019)
Add comment