
खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी ब्रिटेन में स्थित लग्जरी कार निर्माता सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar & Land Rover) या जेएलआर में हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।
खबर है कि टाटा मोटर्स जेएलआर में थोड़ी हिस्सेदारी बेचने से लेकर संयुक्त उद्यम स्थापित करने तक पर विचार कर रही है।
इसके लिए टाटा मोटर्स के संभावित सलाहकारों के साथ प्रारंभिक वार्ता करने की भी खबर है। खबर में सूत्रों से हवाले से कहा गया है कि विचार-विमर्श अभी प्रारंभिक दौरा में है और बातचीत का सौदे तक पहुँचना जरूरी नहीं है।
गौरतलब है कि ब्रेक्जिट, यूएस-चीन व्यापार युद्ध और वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेत ने जेएलआर की बिक्री को प्रभावित किया है, जिससे टाटा मोटर्स की कमायी पर दबाव पड़ा है।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 177.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह हल्की वृद्धि के साथ 179.20 रुपये पर खुला। ढाई एक जोरदार उछाल के साथ यह 184.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 1.90 रुपये या 1.07% की वृद्धि के साथ 179.75 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 51,900.09 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 376.25 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2019)
Add comment