सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस (Power Finance) ने तीन नयी सहायक कंपनियों की स्थापना की है।
इन कंपनियों को पावर फाइनेंस की सहायक कंपनी पीएफसी कंसल्टिंग (PFC Consulting) की सहायक कंपनियों के रूप में शुरू किया गया है।
इन कंपनियों में बीकानेर-खेतड़ी ट्रांसमिशन (Bikaner-Khetri Transmission), भुज-2 ट्रांसमिशन (Bhuj-Il Transmission) और फतेहगढ़-2 ट्रांसको (Fatehgarh-II Transco) शामिल हैं।
गौरतलब है कि पावर फाइनेंस ने इन कंपनियों को स्वतंत्र ट्रांसमिशन परियोजनाओं (Independent Transmission Projects) के लिए स्थापित किया है, जिनमें 2 परियोजनाएँ राजस्थान और एक गुजरात में स्थित है।
1986 में शुरू हुई पावर फाइनेंस को भारतीय विद्युत क्षेत्र के लिए वित्तीय लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। सितंबर 2018 में पावर फाइनेंस की शुद्ध संपत्ति 38,274 करोड़ रुपये की थी। कंपनी का आईपीओ जनवरी 2007 में आया था।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में पावर फाइनेंस का शेयर 1.15 रुपये या 1.02% की बढ़ोतरी के साथ 113.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 29,925.33 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 114.15 रुपये और निचला स्तर 67.60 रुपये रहा है।
वहीं कल सेंसेक्स 196 अंकों या 0.55% की बढ़ोतरी के साथ 36,063.81 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)
Add comment