
प्रमुख दवा कंपनी वोकहार्ट (Wockhardt) को प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाई के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
वोकहार्ट को एबिराटेरोन एसीटेट की 250एमजी गोली के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखा दी है। एबिराटेरोन एसीटेट, जायटिगा का जेनेरिक संस्करण है, जिसकी बिक्री जॉनसन ऐंड जॉनसन अमेरिका के अलावा बाकी देशों में करती है।
इस दवा का उपयोग पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है जो शरीर के अन्य भागों में फैल गया है। वोकहार्ट जल्द ही इस दवा को अमेरिकी में पेश करेगी। आँकड़ों के मुताबिक 2018 में इस दवा की अमेरिका में बिक्री 1.26 अरब डॉलर की रही।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में वोकहार्ट का शेयर 24.75 रुपये या 6.25% की मजबूती के साथ 420.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,657.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 852.55 रुपये और निचला स्तर 375.00 रुपये रहा है।
वैश्विक दवा और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी वोकहार्ट के भारत के अलावा ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांस और अमेरिका में उत्पादन संयंत्र हैं। वहीं अमेरिका, यूके, आयरलैंड और फ्रांस में इसकी सहायक कंपनियाँ भी हैं। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)
Add comment