खनन कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के निदेशक मंडल ने किरन अग्रवाल (Kiran Agarwal) को अतिरिक्त निदेशक और चेयरमैन नियुक्त किया है।
हिंदुस्तान जिंक ने शनिवार को घोषणा की थी कि किरन अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से इन पदों पर नियुक्त किया गया है।
हिंदुस्तान जिंक के मुताबिक 61 वर्षीय अग्रवाल ने लंदन स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता की है। वे एक उत्सुक पाठक और सफल लेखक हैं। वे पारिवारिक कारोबार में सक्रिय रूप से शामिल और कई व्यापार मामलों पर अपने कुशल विचार देती रही हैं।
इस समय वे अग्रवाल गैल्वनाइजिंग (Agarwal Galvanising) और ट्रस्टी ऑफ वेदांत फाउंडेशन (Trustee of Vedanta Foundation) के निदेशक मंडल में मौजूद हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में अग्निवेश अग्रवाल (Agnivesh Agarwal) ने वेदांत ग्रुप की हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन और निदेशक पद से इस्तीफा दिया था। इसी के बाद किरन अग्रवाल की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। अग्निवेश अग्रवाल को 15 नवंबर 2005 से कंपनी के बोर्ड में शामिल किया गया था।
दूसरी तरफ बीते शुक्रवार को बीएसई में हिंदुस्तान जिंक का शेयर 0.95 रुपये या 0.35% की वृद्धि के साथ 270.05 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,14,104.74 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 336.35 रुपये और निचला स्तर 243.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2019)
Add comment