प्रमुख दवा कंपनियों नैटको फार्मा (Natco Pharma) और ल्युपिन (Lupin) को साझेदारी में अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवाई के लिए मंजूरी मिल गयी है।
यूएसएफडीए ने इन्हें इमैटिनिब मेसीलेट (lmatinib Mesylate) गोली, 100 एमजी (आधार) और 400 एमजी (आधार) के लिए हरी झंडी दखायी है।
इस दवा की बिक्री अमेरिकी बाजार में नैटको की मार्केटिंग साझेदार ल्युपिन करेगी, जो एक अन्य दवा कंपनी नोवार्तिस फार्मा की ग्लीवेक का जेनेरिक संस्करण है। इस दवा की पिछले साल अमेरिका में कुल बिक्री 65.5 करोड़ डॉलर रही थी।
गौरतलब है कि इमैटिनिब मेसीलेट का इस्तेमाल विशिष्ट प्रकार के क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया वाले रोगियों के उपचार में किया जाता है।
दूसरी तरफ बीएसई में नैटको फार्मा का शेयर 568.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 570.20 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 574.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.70 रुपये या 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 567.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,420.99 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 849.00 रुपये और निचला स्तर 563.15 रुपये रहा है।
वहीं ल्युपिन का शेयर इस समय 6.25 रुपये या 0.80% की मजबूती के साथ 791.00 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)
Add comment