शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो यूके पावर नेटवर्क्स (UK Power Networks) ने इसलिए सीएंट (Cyient) को चुना

एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की प्रमुख तकनीक कंपनी सीएंट (Cyient) के शेयर ने आज अपने पिछले एक महीने का शिखर छू लिया।

दरअसल यूके के सबसे बड़ा बिजली वितरण नेटवर्क ऑपरेटर यूके पावर नेटवर्क्स (UK Power Networks) ने आउटेज प्लानिंग पोर्टल तैयार करने के लिए सीएंट को चुना है। नेटवर्क विजन नामक नवाचार परियोजना के तहत सीएंट ऑनलाइन आउटेज प्लानिंग और ट्रैकिंग इंटीग्रेशन पोर्टल तैयार करेगी, जो वितरित ऊर्जा उत्पादन प्रदर्शन को सुधारने और करीब 10 लाख यूरो प्रति वर्ष बचाने में मदद करेगा। इसी खबर से आज सीएंट के शेयर को सहारा मिला है।
बीएसई में सीएंट का शेयर 662.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में वृद्धि के साथ 670.75 रुपये पर खुल कर 672.90 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है। करीब पौने 12 बजे सीएंट के शेयरों में 6.05 रुपये या 0.91% की बढ़ोतरी के साथ 668.05 रुपये पर चल रहा है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,551.95 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 887.00 रुपये और निचला स्तर 571.10 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि मार्च 2018 तक 21 वैश्विक स्थानों पर कंपनी के 15,000 से अधिक कर्मचारी थे। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"