
नकदी संकट का सामना कर रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) को तीन और विमानों का संचालन रोकना पड़ा है।
कंपनी ने जानकारी दी कि पट्टा करार के तहत पट्टेदारों को विमानों के किराये का भुगतान न करने के कारण जेट एयरवेज के ये विमान अब जमीन पर खड़े हैं।
इसी वजह से फरवरी महीने से अब तक कंपनी को अपने कुल 28 विमान जमीन पर उतार चुकी है। वहीं जनवरी को मिल कर यह आँकड़ा 43 विमानों का है। इन दो विमानों के साथ जेट एयरवेज के करीब 25% से ज्यादा विमान सेवा से बाहर हो गये हैं।
जानकारों ने मार्च के अंत तक जेट एयरवेज के कुल 40 विमानों का संचालन रुकने की आशंका जतायी थी, मगर यह संभावना मार्च के पहले सप्ताह में ही पूरी हो गयी।
खबर है कि जेट एयरवेज ने कुछ विमानों का भुगतान न किये जाने पर पट्टेदारों से नोटिस के बाद और कुछ को स्पेयर पार्ट्स की कमी के कारण संचालन रोका है। साथ ही इसने कुछ विमान पट्टेदारों को लौटा भी दिये हैं।
इस बीच बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 243.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 237.80 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद करीब सवा 12 बजे यह 0.85 रुपये 0.35% की गिरावट के साथ 242.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,752.46 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 732.00 रुपये और निचला स्तर 163.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)
Add comment