इंडियन बैंक (Indian Bank) ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर (MCLR) में 10 आधार अंकों की कटौती कर दी है।
बैंक ने एक दिन के लिए 8.20% से घटा कर 8.10% और 1 महीने के लिए 8.35% से घटा कर 8.25% एमसीएलआर कर दी है।
इसके अलावा बैंक ने तीन महीनों के लिए 8.55% से 8.45%, 6 महीनों के लिए 8.65% से 8.55% और एक साल के लिए 8.75% से 8.65% कर दी। घटी हुई नयी दरें 08 मार्च से प्रभावी हैं।
गौरतलब है कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे कम दर पर कोई भी बैंक आरबीआई द्वारा अनुमत कुछ मामलों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर दर के घटने का मतलब है कि आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋणों पर दर कम हो जायेगी, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
बता दें कि इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक ने भी एमसीएलआर में 10 आधार अंक और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 5 आधार अंकों की कटौती की है।
बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर 249.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 252.50 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद करीब 3 बजे यह 2.75 रुपये 1.10% की बढ़ोतरी के साथ 252.55 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 12,129.77 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 380.00 रुपये और निचला स्तर 200.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)
Add comment