
खबरों के अनुसार देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) मार्च में अपनी कारों पर 95,000 रुपये की छूट दे रही है।
मारुति ऑल्टो पर 73,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। आल्टो के 2018 के मॉडल पर भी छूट मिल रही है, जिसमें 40,000 रुपये की नकद छूट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
वहीं ऑल्टो के10 एएमटी के 2018 मॉडल पर 30,000 रुपये और 2019 मॉडल पर 20,00 रुपये की नकद छूट है। इसके अलावा इन कारों पर 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। वहीं 2018 के मारुति ओमनी और इको पर 20,000 रुपये, 2018 की सिलेरियो के एएमटी और सीएनजी वेरिएंट पर 38,000 रुपये, 2019 के सीएनजी-एएमटी मॉडल पर 30,000 रुपये और पेट्रोल मैनुअल पर 25,000 रुपये की छूट मिल रही है।
उधर बीएसई में मारुति का शेयर 7,030.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 6,999.00 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान 6,955.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में यह 57.80 रुपये या 0.82% की गिरावट के साथ 6,972.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,10,635.89 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 9,922.85 रुपये और निचला स्तर 6,324.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)
Add comment