राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) को भूषण पावर (Bhushan Power) के लिए जिंदल स्टील (Jindal Steel) की बोली पर 31 मार्च तक फैसला लेने को कहा है।
मामले में एनसीएलटी को फैसला लेने से पहले वह लेनदारों, प्रमोटरों और असहमत बैंकों के प्रतिनिधियों की दलील सुनने का भी निर्देश दिया गया है।
शुक्रवार 08 मार्च को सुनवाई के दौरान भूषण स्टील के प्रमोटर संजय सिंघल ने सभी लेनदारों का पूरा ऋण चुकाने की पेशकश की। हालाँकि एनसीएलएटी इस पर विचार न करने की बात कही और उन्हें एनसीएलटी के पास जाने को कहा।
गौरतलब है कि 4 फरवरी को एनसीएलएटी ने टाटा स्टील की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें भूषण पावर के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील की समाधान योजना को लेनदारों की समिति की तरफ से दी गयी मंजूरी को चुनौती दी गयी थी। याद रहे कि जेएसडब्ल्यू स्टील ने अपनी निविदा राशि 11,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 18,000 करोड़ रुपये और फिर इसे 19,000 करोड़ रुपये कर दिया था। जबकि टाटा स्टील ने 17,000 करोड़ रुपये की बोली लगा कर इसे बढ़ाने से मना कर दिया था। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2019)
Add comment