जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) की सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports) को मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल हब एयरपोर्ट (मिहान) इंडिया से नागपुर हवाई अड्डे के प्रबंधन का ठेका मिला है।
जीएमआर एयरपोर्ट्स को मिहान इंडिया से नागपुर में स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के विकास, संचालन और प्रबंधन के लिए ठेका हासिल हुआ है। करार के तहत कंपनी को एयरपोर्ट की आमदनी का 14.49% मिलेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में जीएमआर इन्फ्रा का शेयर 16.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 16.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 17.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.20 रुपये या 1.19% की मजबूती के साथ 17.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,291.29 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में जीएमआर इन्फ्रा के शेयर का ऊपरी स्तर 21.50 रुपये और निचला स्तर 13.45 रुपये रहा है।
हाल ही में जीएमआर एयरपोर्ट्स को आंध्र प्रदेश के भोगापुरम में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण, संचालन और प्रबंधन का भी ठेका मिला। उस परियोजना में हवाई अड्डे का डिजाइन, निर्माण, वित्त, अप-ग्रेडेशन, संचालन और 40 सालों के लिए रखरखाव का कार्य शामिल है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)
Add comment