
खबरों के अनुसार वित्तीय संकट से गुजर रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) को पीएनबी (PNB) से 2,050 करोड़ रुपये का कर्ज मिला है।
जेट एयरवेज को पीएनबी ने विदेशी मुद्रा सावधि ऋण के रूप में 1,100 करोड़ रुपये और क्रेडिट सुविधा के रूप में 950 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
जेट एयरवेज 950 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधा का इस्तेमाल कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने, बकाया किराये का शुल्क अदा करने और वेतन भुगतान में किया जायेगा। जेट एयरवेज को पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों को किराया नहीं देने की वजह से अपने कई विमानों का संचालन रोकना पड़ा है।
दूसरी तरफ बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 243.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 251.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 254.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.90 रुपये या 2.84% की मजबूती के साथ 250.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,839.93 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में विमानन कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 732.00 रुपये और निचला स्तर 163.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)
Add comment