सबसे बड़े टीवी प्रसारकों में से एक सन टीवी (Sun TV) का शेयर आज 3% से ज्यादा बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
सन टीवी के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के भुगतान को स्वीकृति दे दी है। यह चालू वित्त वर्ष में कंपनी द्वारा दिया जाने वाला चौथा अंतरिम लाभांश है। इसी खबर के सहारे सन टीवी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई में सन टीवी का शेयर 596.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 605.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 619.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सन टीवी का शेयर 19.95 रुपये या 3.35% की मजबूती के साथ 616.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,287.44 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,028.00 रुपये और निचला स्तर 486.95 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि सन टीवी सन ग्रुप का हिस्सा और एशिया का सबसे बड़ा टीवी नेटवर्क है, जिसकी स्थापना 1991 में की गयी थी। सन ग्रुप के वर्तमान में कई भारतीय भाषाओं, जिनमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली शामिल हैं, में 32 टीवी चैनल हैं। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)
Add comment