
बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 3.7 लाख से अधिक शेयर आवंटित किये हैं।
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने 07 मार्च को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 3,72,169 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने 04 मार्च को 2 रुपये प्रति वाले ही 1,29,745 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया था।
दूसरी तरफ बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 370.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 370.80 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 378.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में बैंक का शेयर 5.75 रुपये या 1.55% की मजबूती के साथ 375.90 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,42,213.29 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 383.35 रुपये और निचला स्तर 256.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)
Add comment