1,288 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की खबर से कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) के शेयर में मजबूती आयी।
कंपनी को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 771 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। इसके अलावा कल्पतरु पावर को तेल और गैस कारोबार में 517 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएँ मिली हैं। इसी खबर के सहारे कल्पतरु पावर का शेयर करीब 4% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 399.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 401.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 414.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 15.45 रुपये या 3.87% की मजबूती के साथ 414.90 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,367.08 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 507.00 रुपये और निचला स्तर 268.50 रुपये रहा है।
कल्पतरु पावर भारत में सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती विशिष्ट ईपीसी कंपनियों में से एक है, जो विद्युत पारेषण और वितरण, तेल और गैस पाइपलाइन, रेलवे, अवसंरचना विकास, सिविल कॉन्ट्रैक्टिंग, भंडारण और रसद व्यवसाय में मौजूद है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)
Add comment