कपड़ा उद्योग कंपनी बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) का शेयर आज 9% से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ।
दरअसल कंपनी की मुम्बई रियल एस्टेट परियोजना को मुम्बई नगर निगम (Mumbai Municipal Corporation) से ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट मिल गया है। ग्रेटर मुम्बई नगर निगम ने कंपनी की मुम्बई में जीडी अम्बेडकर रोड पर स्थित आवासीय भवन परियोजना को हरी झंडी दिखा दी है।
दूसरी तरफ बीएसई में बॉम्बे डाइंग का शेयर 133.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 134.35 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 149.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 12.10 रुपये या 9.08% की वृद्धि के साथ 145.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 145.40 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 321.60 रुपये और निचला स्तर 82.35 रुपये रहा है।
1879 में शुरू हुई वाडिया समूह की कंपनी है। बॉम्बे डाइंग भारत में वस्त्रों के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)
Add comment