देश की प्रमुख बीज कंपनियों में से एक कावेरी सीड (Kaveri Seed) तेलंगाना के करीमनगर जिले में एशिया की सबसे बड़ी भुट्टे (Corncob) सुखाने की सुविधा शुरू की है।
कंपनी का नया संयंत्र अपनी ही तरह का पहले भु्ट्टे सुखाने का संयंत्र है, जिसमें बायो मास, डबल पास ड्रायर भुट्टे सुखाने की इकाई और अत्याधुनिक अवसंरचना क्षमता से लैस है।
20 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुआ कावेरी सीड के नये संयंत्र की क्षमता 145.6 करोड़ टन प्रति चक्र की है। साथ ही यह प्रति दिन 40 करोड़ टन ताजे भुट्टों को प्रोसेस करने में सक्षम है। कंपनी का नया संयंत्र 15 एकड़ में फैला हुआ है।
दूसरी तरफ बीएसई में कावेरी सीड का शेयर 440.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 440.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 461.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 3.20 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 20.15 रुपये या 4.57% की मजबूती के साथ 460.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,906.47 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 659.95 रुपये और निचला स्तर 376.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)
Add comment