खबरों के अनुसार प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अप्रैल 2019 से अपने कई मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।
टाटा मोटर्स ने बदलते बाजार हालात, बढ़ती इनपुट लागत और बाहरी आर्थिक स्थितियों के कारण अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। बता दें कि टाटा मोटर्स से पहले कई अन्य वाहन कंपनियों ने अप्रैल से वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है, जिनमें टोयोटा और जेगुआर लैंड रोवर शामिल हैं।
बाजार में गिरावट के बीच आज टाटा मोटर्स के शेयर में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 175.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 174.40 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 171.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब सवा 11 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 3.05 रुपये या 1.74% की गिरावट के साथ 172.35 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 49,763.45 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 372.40 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2019)
Add comment