उपभोक्ता विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) के शेयर में 1% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।
गुरुवार 28 मार्च को कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक होने जा रही है। उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके धन जुटाने पर विचार किया जायेगा।
पिछले हफ्ते भी बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने तीन विकल्पों के तहत प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,850 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये थे। इससे बजाज इलेक्ट्रिकल्स को 185 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है।
बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 521.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 510.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 540.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब तीन बजे कंपनी के शेयरों में 7.00 रुपये या 1.34% की वृद्धि के साथ 528.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बजाज इलेक्ट्रिकल्स की बाजार पूँजी 5,406.70 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 706.35 रुपये और निचला स्तर 379.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2019)
Add comment