ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर ने आज 52 हफ्तों का शिखर छू लिया।
बैंक ने कहा है कि 25 अप्रैल को इसके निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा। निदेशक मंडल की यह बैठक 26 अप्रैल तक जारी रहेगी, जिसमें चालू वित्त वर्ष और इसकी अंतिम तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जायेगा।
ऐक्सिस बैंक का निदेशक समूह वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अंतिम लाभांश, यदि हो, की सिफारिश करने के साथ ही भारतीय या विदेशी मुद्रा में उधार/धन जुटाने पर विचार करेगा।
इसी घोषणा का ऐक्सिस बैंक के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 757.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 762.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 769.85 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है।
1.40 बजे के बैंक के शेयरों में 7.45 रुपये या 0.98% की मजबूती के साथ 764.65 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,96,620.96 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 477.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2019)
Add comment