
प्रमुख दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने एक नयी दवाई के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी को टाडालाफिल (Tadalafil) गोली के लिए यूएसएफडीए ने मंजूरी दी है, जिसका उपयोग स्तंभन दोष (Erectile Dysfunction) और पुरस्थ ग्रंथि में अतिवृद्धि के संकेत और लक्षण के इलाज में किया जाता है। आँकड़ों के मुताबिक अमेरिका में दिसंबर 2018 तक टाडालाफिल का बिक्री आँकड़ा 1.8 अरब डॉलर का रहा।
इस बीच बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 529.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 537.00 रुपये पर खुला। मगर करीब साढ़े 11 बजे यह लाल निशान पहुँच गया और फिर 527.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.55 रुपये या 0.48% की गिरावट के साथ 527.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,934.79 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 664.00 रुपये और निचला स्तर 412.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2019)
Add comment