आज कारोबार के दौरान जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) के शेयर ने पिछले एक महीने का शिखर छू लिया है।
टाटा ग्रुप (Tata Group), सिंगापुर का सोवरेन वेल्थ फंड जीआईसी (GIC) और एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट (SSG Capital Management) जीएमआर इन्फ्रा की सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports) में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।
सौदे के तहत तीनों कंपनियाँ 1,000 करोड़ रुपये जीएमआर एयरपोर्ट्स में डालेंगी, जबकि बाकी 7,000 करोड़ रुपये में इसकी मूल कंपनी से जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर खरीदे जायेंगे। सौदा पूरे होने के जीएमआर इन्फ्रा में टाटा ग्रुप की 20%, जीआईसी की 15% और एसएसजी की 10% हिस्सेदारी होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में जीएमआर इन्फ्रा का शेयर 19.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ सीधे एक महीने के शिखर 21.25 रुपये पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है।
2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.26% की हल्की वृद्धि के साथ 19.50 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 11,770.09 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 21.50 रुपये और निचला स्तर 13.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2019)
Add comment