प्रमुख दवा निर्माता कंपनी वोकहार्ट (Wockhardt) के शेयर में 2.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
दरअसल हेल्ड प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी (एचपीआरए), आयरलैंड ने कंपनी के एक संयंत्र को मंजूरी दे दी है, जिसका वोकहार्ट के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। आयरलैंड दवा नियामक ने वोकहार्ट के शेंद्रा, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में स्थित संयंत्र को जीएमपी सर्टिफिकेट दे दिया है, जो तीन वर्षों के लिए 31 जनवरी 2022 तक वैध रहेगा।
एचपीआरए ने यूके की स्वास्थ्य नियामक एमएचआरए (MHRA) के साथ मिल कर इस संयंत्र का निरीक्षण किया था।
दूसरी तरफ बीएसई में वोकहार्ट का शेयर 422.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 431.40 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में यह 443.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
ढाई बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 10.85 रुपये या 2.57% की वृद्धि के साथ 432.90 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,791.61 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 852.55 रुपये और निचला स्तर 375.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2019)
Add comment