प्रमुख विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) को 588 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को यह ठेके अंतरराष्ट्रीय बाजार में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्युशन कारोबार में प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में कंपनी को मिलने वाले कार्य कुल 8,500 करोड़ रुपये के गये हैं। कंपनी को इन ठेकों के सहारे अगले वित्त वर्ष में बेहतर आमदनी और लाभ मिलने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ आज कल्पतरु पावर के शेयर में कमजोरी देखने को मिली। बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 473.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 499.00 रुपये पर खुला, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है। मगर सुबह बाजार खुलने के पहले 15 मिनटों में ही यह लाल निशान में पहुँच गया।
कारोबार के दौरान 465.50 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में यह 3.75 रुपये या 0.79% की कमजोरी के साथ 469.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,204.97 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 507.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 268.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2019)
Add comment