खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डॉ रेड्डीज, हैवेल्स इंडिया, जुबिलेंट फूडवर्क्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और वेलस्पन कॉर्प शामिल हैं।
एम्बेसी ऑफिस पार्क्स - कंपनी का शेयर आज सूचीबद्ध होगा।
मार्च वाहन बिक्री आँकड़े - मारुति सुजुकी, अशोक लेलैंड, एस्कॉर्ट्स, आयशर मोटर्स आदि
डॉ रेड्डीज लैब्स - जर्मन दवा नियामक ने दुव्वाड़ा फॉर्मुलेशन इकाई को मंजूरी दी।
वेलस्पन कॉर्प - कंपनी ने अपनी प्लेट और कॉइल मिल डिवीजन तथा 43 मेगावाट विद्युत विभाग की बिकवाली के जरिये 940 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट - कंपनी का बोर्ड 30 अप्रैल को वित्त जुटाने पर विचार करेगा।
कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स - बोर्ड ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 1.40 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया।
हैवेल्स इंडिया - कंपनी ने अपने गीलोथ प्लांट में एयर कंडीशनर का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया।
इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज - कंपनी ने डॉ आशिमा गोयल और अनीता जॉर्ज को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया।
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण - कंपनी ने 93.83 करोड़ रुपये का एक प्रतिभूतिकरण पूरा किया।
टाइटन - कंपनी ने सहायक इकाई में हिस्सा बढ़ाया।
जुबिलेंट फूडवर्क्स - कंपनी की निदेशक रमणी निरुला ने इस्तीफा दिया। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2019)
Add comment