
देश में सबसे बड़ी विद्युत उपकरण कंपनियों में से एक हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने घिलोथ (राजस्थान) में एसी (एयर कंडीनर) उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के उत्पादन के लिए घिलोथ में इस संयंत्र की स्थापना 360 करोड़ रुपये की लागत से की है, जिसके लिए आंतरिक स्रोतों के अलावा हैवेल्स ने ऋण के जरिये पूँजी जुटायी थी।
संयंत्र में एसी उत्पादन शुरू करने की खबर से हैवेल्स इंडिया का शेयर 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ गया है।
बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 770.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 771.00 रुपये पर खुल कर 782.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक उछला, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है। वहीं पौने 10 बजे के करीब हैवेल्स के शेयरों में 6.05 रुपये या 0.78% की मजबूती के साथ 777.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 48,599.25 करोड़ रुपये है।
हैवेल्स के उत्पाद पोर्टफोलिओ में घर और रसोई के उपकरण, घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक ऐप्पलिकेशन के लिए प्रकाश व्यवस्था, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, पंखे, मॉड्यूलर स्विच और वायरिंग सहायक उपकरण, वॉटर हीटर, औद्योगिक और घरेलू सर्किट संरक्षण स्विचगियर, औद्योगिक और घरेलू केबल और तार, मोटर्स और कैपेसिटर शामिल हैं। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2019)
Add comment