गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के शेयर में करीब 9% की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में घरों की बिक्री के आँकड़े घोषित किये हैं। कंपनी ने जनवरी-मार्च के दौरान 2,900 से अधिक मकान बेचे, जिनका कुल क्षेत्रफल 37.5 करोड़ वर्ग फीट और बुकिंग वैल्यू 2,100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
गौरतलब है कि मकानों की बिक्री के मामले में जनवरी-मार्च तिमाही गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए अभी तक की सर्वश्रेष्ठ तिमाही रही, जिसमें पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले 50% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बात दें कि जनवरी-मार्च से पहले अक्टूबर-दिसंबर गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए सबसे शानदार तिमाही रही थी।
बेहतर बिक्री आँकड़ों का कंपनी के शेयर पर जोरदार असर देखने को मिला। बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 813.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 856.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 894.25 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
करीब सवा 12 बजे गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में 71.15 रुपये या 8.75% की बढ़ोतरी के साथ 884.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 20,272.22 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 917.00 रुपये और निचला स्तर 462.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2019)
Add comment