मार्च 2018 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की कुल बिक्री में 18% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने 3,34,348 इकाई की तुलना में 393,351 वाहन बेचे। इनमें बजाज ऑटो की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 2,69,939 इकाई से 20% बढ़ कर 3,23,538 इकाई रही। बजाज ऑटो की कारोबारी वाहन बिकवाली 64,409 इकाई से 8% की वृद्धि के साथ 69,813 इकाई रही।
सालाना आधार पर ही बजाज ऑटो की घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री 1,58,987 इकाई के मुकाबले 39% अधिक 2,20,213 इकाई और मोटरसाइकिल निर्यात 1,10,952 इकाई के मुकाबले 7% की गिरावट के साथ 1,03,325 इकाई रहा। कुल बिक्री में बजाज ऑटो की मार्च में घरेलू वाहन बिक्री 27% और निर्यात 3% बढ़ा है।
हालाँकि बिक्री में वृद्धि से भी बजाज ऑटो के शेयर को सहारा नहीं मिला। बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,917.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 2,912.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 2,871.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब साढ़े 12 बजे बजाज ऑटो के शेयरों में 42.00 रुपये या 1.44% की कमजोरी के साथ 2,875.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 83,164.08 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,213.95 रुपये और निचला स्तर 2,425.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2019)
Add comment