
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज, सिप्ला, बंधन बैंक, मारुति सुजुकी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
एलेम्बिक फार्मा - कंपनी को पानेलाव संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से ईआईआर रिपोर्ट मिली।
गोदरेज प्रॉपर्टीज - कंपनी ने नवी मुम्बई में एक और नयी आवासीय परियोजना शामिल की।
टाइटन - वित्त वर्ष 2018-19 में टाइटन की बिक्री में करीब 21% की बढ़ोतरी हुई।
सिप्ला - सिप्ला को अपने गोवा उत्पादन संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से ईआईआर मिली।
हिंदुस्तान कॉपर - वित्त वर्ष 2018-19 में हिंदुस्तान कॉपर ने 41.22 लाख टन उत्पादन किया।
जेनसार टेक्नोलॉजीज - कंपनी ने मेक्सिको में अपना कारोबार शुरू किया।
बंधन बैंक - गृह फाइनेंस के स्वयं के साथ विलय के लिए एनसीएलटी के पास आवेदन किया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - स्वराज ट्रैक्टरों का उत्पादन 15 लाख इकाइयों के ऊपर पहुँचा।
मारुति सुजुकी - कंपनी के मार्च उत्पादन में करीब 21% की गिरावट आयी।
वीएसटी टिलर्स - मार्च बिक्री 7,399 इकाई से घट कर 4,815 इकाई रह गयी। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2019)
Add comment