साल दर साल आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के जनवरी-मार्च क्रूड स्टील उत्पादन में 3% की गिरावट आयी है।
कंपनी ने जनवरी-मार्च 2018 में 43.1 लाख टन के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 41.7 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। इनमें कंपनी के फ्लैट रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 29.8 लाख टन से 1% बढ़ कर 30.1 लाख टन हो गया, जबकि लंबे रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 10.7 लाख टन से 8% की गिरावट के साथ 9.9 लाख टन रह गया।
गौरतलब है कि जेएसडब्ल्यू स्टील 13 अरब डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू समूह की हिस्सा है, जो स्टील, ऊर्जा, इन्फ्रा, सीमेंट आदि कारोबारों में सक्रीय है। 1.8 करोड़ टन वार्षिक क्षमता वाली जेएसडब्ल्यू स्टील देश की प्रमुख एकीकृत इस्पात कंपनी है।
दूसरी ओर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 290.65 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 285.70 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 2.35 रुपये या 0.81% की कमजोरी के साथ 288.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 69,688.47 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 427.30 रुपये और निचला स्तर 256.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)
Add comment