
सेल (SAIL) ने देश की सबसे बड़ी तोप बंदूक (Artillery Gun) “धनुष” के विकास के लिए स्टील की आपूर्ति करके एक बार फिर से देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका साबित की है।
देश में ही विकसित की गयी पहली स्वदेशी तोप बंदूक “धनुष” के लिए सेल ने अपने दुर्गापुर स्थित एलॉय स्टील संयंत्र से विशेष गुणवत्ता वाली फोर्जिंग स्टील तैयार कर आपूर्ति की। “धनुष” का विकास और डिजाइन स्वदेशी तौर पर मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्ट्री में किया गया, जहाँ इसे बीते सोमवार को भारतीय सेना को सौंपा गया।
बता दें कि सेल पिछले 60 सालों से अपने उत्पादन के जरिये देश की मजबूत बुनियाद रखने के साथ–साथ देश की सुरक्षा से जुड़ी विशेष गुणवत्ता की स्टील की जरूरत पूरी कर रही है। सेल ने देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए आईएनएस कमोर्ता, आईएनएस विक्रांत, आईएनएस किल्टन, अर्जुन टैंक जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों के लिए स्टील की आपूर्ति की है।
गौरतलब है कि सेल का राउरकेला इस्पात संयंत्र भी जबलपुर गन कैरिज फैक्ट्री को गन कैरिज के विकास और रिपेयर से जुड़ी तकनीकी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्पेशल ग्रेड स्टील की आपूर्ति करता रहा है।
दूसरी तरफ बीएसई में सेल का शेयर 58.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 58.35 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 59.70 रुपये तक गिरा है। करीब पौने 1 बजे सेल के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.51% की मजबूती के साथ 59.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,450.15 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 91.10 रुपये और निचला स्तर 44.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)
Add comment