प्रमुख दवा कंपनी वोकहार्ट (Wockhardt) को कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाई के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
वोकहार्ट को डेसिटाबाइन के 50एमजी इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है। डेसिटाबाइन, डैकोजेन का जेनेरिक संस्करण है, जिसकी बिक्री ऑटसुका अमेरिका के अलावा बाकी देशों में करती है।
इस दवा का उपयोग माइलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम (कैंसर का समूह) के इलाज के लिए किया जाता है, जिसमें अस्थि मज्जा (Bone Marrow) में अपरिपक्व रक्त कोशिकाएँ परिपक्व नहीं होती और इसलिए वे स्वस्थ रक्त कोशिकाएँ नहीं बनती। वोकहार्ट जल्द ही इस दवा को अमेरिकी में पेश करेगी।
इस बीच बीएसई में वोकहार्ट का शेयर 442.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 450.00 रुपये पर खुला। 457.80 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब सवा 10 बजे वोकहार्ट के शेयरों में 10.00 रुपये या 2.26% की वृद्धि के साथ 452.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,006.34 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 852.55 रुपये और निचला स्तर 375.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2019)
Add comment