खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सिप्ला, जेट एयरवेज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टीसीएस और इन्फोसिस शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टीसीएस, इन्फोसिस, अल्फा हाई-टेक, अशिका क्रेडिट, गंगोत्री कैपिटल्स, जीटीपीएल हैथवे, इंटीग्रेटेड, इन्फोमीडिया प्रेस, मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज और टिनप्लेट कंपनी
सिप्ला - सिप्ला एक नयी दवा लॉन्च की।
ल्युमैक्स ऑटो - कंपनी ने जॉप होल्डिंग के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में कटौती की।
नारायण हृदयालय - एक नयी सहायक कंपनी शुरू की।
नितेश एस्टेट्स - कंपनी ने राकेश सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति किया।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस - कंपनी ने कोरोमंडल इंटरनेशनल में हिस्सेदारी घटायी।
जेट एयरवेज - 10 और विमानों का संचालन रुका।
प्रभात डेयरी - सहायक कंपनी में पूरी हिस्सेदारी बेची। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2019)
Add comment