प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
प्रेस्टीज एस्टेट्स ने एक संयुक्त उद्यम कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 100% तक बढ़ा ली है। प्रेस्टीज एस्टेट्स ने 363.98 करोड़ रुपये में प्रेस्टीज रिटेल वेंचर्स (Prestige Retail Ventures bought) की शेष 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
अब प्रेस्टीज एस्टेट्स के पास प्रेस्टीज रिटेल वेंचर्स की 100% हिस्सेदारी है। इसके साथ ही प्रेस्टीज रिटेल वेंचर्स प्रेस्टीज एस्टेट्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गयी है।
इस घोषणा से प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर को सहारा मिला है। बीएसई में प्रेस्टीज एस्टेट्स का शेयर 275.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 280.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 283.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 4.50 रुपये या 1.64% की वृद्धि के साथ 279.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,485.00 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 310.00 रुपये और निचला स्तर 163.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)
Add comment