खबरों के अनुसार भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के विलय को एनसीएलटी (NCLT) ने हरी झंडी दिखा दी है।
विलय के बाद माइक्रोफाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंशियल इंडसइंड बैंक की सहायक कंपनी बन जायेगी। खबर के मुताबिक दोनों कंपनियों का विलय 2-4 हफ्तों में पूरा हो सकता है।
गौरतलब है कि भारत फाइनेंशियल और इंडसइंड बैंक के विलय की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में की गयी थी।
इस खबर से भारत फाइनेंशियल और इंडसइंड बैंक दोनों के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 1,030.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 1,047.75 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे यह 23.95 रुपये या 2.32% की बढ़ोतरी के साथ 1,054.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर भारत फाइनेंशियल की बाजार पूँजी 14,785.02 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,248.65 रुपये और निचला स्तर 824.30 रुपये रहा है।
1,654.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,678.00 रुपये पर शुरुआत के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर 21.60 रुपये या 1.31% की मजबूती के साथ 1,676.20 रुपये के भाव पर है। बैंक की बाजार पूँजी इस समय 1,01,052.36 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)
Add comment