प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एचडीएफसी (HDFC) को आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गयी है।
आरबीआई ने एचडीएफएसी को बंधन बैंक (Bandhan Bank) की 9.9% हिस्सेदारी अधिग्रहण करने के लिए मंजूरी दी है। बंधन बैंक के गृह फाइनेंस के साथ हुए सौदे के तहत एचडीएफसी बंधन बैंक की हिस्सेदारी अधिग्रहित करेगा। बता दें कि जनवरी 2019 में कोलकाता स्थित बंधन बैंक ने शेयर-स्वैप सौदे में ग्रुह फाइनेंस का अधिग्रहण कर लिया गया था।
गृह फाइनेंस के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए बंधन बैंक को अब एनसीएलटी और कंपनी तथा बैंक के शेयरधारकों और लेनदारों की मंजूरी लेनी है। दोनों पक्षों के बीच हुए सौदे के तहत गृह फाइनेंस का अपने साथ विलय करने के लिए बंधन बैंक को एचडीएफसी को 14.9% हिस्सेदारी हस्तांतरित करनी होगी। वहीं सौदे के जरिये बंधन बैंक अपने प्रमोटर की शेयरधारिता 82% से 61% तक घटा सकेगा।
बंधन बैंक को गृह फाइनेंस के अपने साथ विलय के लिए बाजार सूचकांकों (बीएसई और एनएसई), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), आरबीआई (RBI) और नेशनल हाउसिंग बैंक (National Housing Bank) ने पहले ही हरी झंडी दिखा दी है।
उधर बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,935.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,949.00 रुपये पर खुल कर 1,959.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 13.10 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 1,949.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,35,508.15 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 2,070.60 रुपये और निचला स्तर 1,646.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)
Add comment