वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के मुनाफे में 87% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 314 करोड़ रुपये के मुकाबले 588 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान महिंद्रा फाइनेंशियल की कुल आमदनी 1,808 करोड़ रुपये से 37% की बढ़ोतरी के साथ 2,480 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 28.6% की बढ़ोतरी के साथ 1,311 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने महिंद्रा फाइनेंशियल के वित्तीय नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि तिमाही के दौरान प्रोविजन में परिवर्तन से कंपनी ने जोरदार मुनाफ कमाया है। साथ ही कंपनी की संपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
महिंद्रा फाइनेंशियल की सहायक कंपनियों ने भी तिमाही के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया। महिंद्रा हाउसिंग फाइनेंस की आमदनी 72% अधिक 250 करोड़ रुपये और महिंद्रा इंश्योरेंस की आमदनी 12.9% अधिक 100 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 433.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 442.40 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 419.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब सवा 11 बजे यह 10.40 रुपये या 2.40% की कमजोरी के साथ 419.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,116.01 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)
Add comment