बाजार में गिरावट के बावजूद देश की सबसे अधिक विविध इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) के शेयर में 2.5% की मजबूती देखने को मिल रही है।
ग्रीव्स कॉटन ने 02 मई को होने जा रही अपने निदेशक मंडल की बैठक का ऐलान किया है। उस बैठक में 31 मार्च को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के वित्तीय नतीजों पर विचार और घोषणा की जायेगी।
नतीजों की साथ ही कंपनी का बोर्ड बैठक में 2 रुपये की मूल कीमत वाले शेयरों की वापस खरीद (Buyback) पर विचार करेगा। इसी खबर से कंपनी के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है।
बीएसई में ग्रीव्स कॉटन का शेयर 140.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में वृद्धि के साथ 144.65 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 146.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 3.50 रुपये या 2.50% की मजबूती के साथ 143.60 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर सिप्ला की बाजार पूँजी 3,506.81 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 165.00 रुपये और निचला स्तर 111.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2019)
Add comment