
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डाबर इंडिया, बंधन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीवीएस मोटर और मारुति सुजुकी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - डाबर इंडिया, बंधन बैंक, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, हिंदुस्तान जिंक, जेएम फाइनेंशियल, एमआरएफ, रेडिको खेतान, सनटेक रियल्टी, टाटा पावर, बॉम्बे डाइंग और लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक
मारुति सुजुकी - मारुति की अप्रैल बिक्री 17.2% की गिरावट के साथ 1,43,245 इकाई रह गयी।
आयशर मोटर्स - अप्रैल बिक्री 17% घट कर 62,879 इकाई रह गयी।
अतुल ऑटो - अप्रैल 2019 में वाहन बिक्री 22.21% की बढ़ोतरी के साथ 3,346 इकाई रही।
एस्कॉर्ट्स - अप्रैल में ट्रैक्टर बिक्री 14.9% गिरावट के साथ 5,264 इकाई रह गयी।
अंबुजा सीमेंट्स - जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 57.1% की गिरावट के साथ 427 करोड़ रुपये रहा।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज - तिमाही मुनाफा 12% की बढ़ोतरी के साथ 294.3 करोड़ रुपये रहा।
अजंता फार्मा - अजंता फार्मा का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 5.9% की गिरावट के साथ 88.9 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक का बोर्ड 06 मई को पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
टीवीएस मोटर - मुनाफा 19.2% की गिरावट के साथ 133.8 करोड़ रुपये रहा।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)
Add comment