
अप्रैल 2018 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के निर्यात में 202.2% की बढ़ोतरी हुई है।
मगर इसी अवधि में कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 18.2% की गिरावट दर्ज की गयी। कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री अप्रैल 2018 में 6,094 इकाई से घट कर 2019 के इसी महीने में 4,986 इकाई रह गयी, जबकि निर्यात 92 इकाई के मुकाबले 278 इकाई हो गया। इस लिहाज से कंपनी की कुल अप्रैल ट्रैक्टर बिक्री 6,186 इकाइयों के मुकाबले 14.9% की गिरावट के साथ 5,264 इकाई रह गयी।
बिक्री घटने का एस्कॉर्ट्स के शेयर पर काफी बुरा असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 739.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 715.20 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 684.45 रुपये तक नीचे गिरा है, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
करीब 10 बजे एस्कॉर्ट्स के शेयरों में 48.60 रुपये या 6.57% की कमजोरी के साथ 691.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,467.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,018.50 रुपये और निचला स्तर 542.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)
Add comment