साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में खाद्य उत्पाद कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के मुनाफे में 11.87% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2018 की समान तिमाही में 263.16 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 294.27 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी अवधि में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की कुल आमदनी 2,581.93 करोड़ रुपये से 10.8% की वृद्धि के साथ 2860.75 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 10.3% की बढ़ोतरी के साथ 2,799 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का तिमाही एबिटा 9.9% की बढ़ोतरी के साथ 436.6 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 5 आधार अंक गिर कर 15.6% रह गया।
जानकारों के मुताबिक वितरण नेटवर्क के विस्तार और नये ब्रांड उत्पाद पेश करने कंपनी के नतीजों को सहारा मिला है। ब्रिटानिया ने 'टोटल फूड कंपनी' बनने के लक्ष्य के मद्देनजर ट्रीट बर्स्ट, ट्रीट स्टार्स और मिल्क बिकिज चोकलेट क्रीम शामिल हैं।
ब्रिटानिया की अन्य आमदनी भी 39.1% की बढ़त के साथ 61.8 करोड़ रुपये रही। हालाँकि इसकी ह्रास लागत 10.7% बढ़ी और कर दर 105 आधार अंक कर 34.6% रही।
बीएसई में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर 2,893.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,911.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 2,867.45 रुपये तक निचले स्तर तक गिरा है।
करीब पौने 11 बजे ब्रिटानिया के शेयरों में 11.10 रुपये या 0.38% की गिरावट के साथ 2,882.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 69,312.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,472.05 रुपये और निचला स्तर 2,610.03 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)
Add comment