देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) मुम्बई के चेंबूर में प्रतिष्ठित आर के स्टूडियोज (R K Studios) की जमीन खरीदी है।
मुम्बई में ही स्थित गोदरेज प्रॉपर्टीज इस जमीन पर मिश्रित-उपयोग परियोजना आवासीय लक्जरी फ्लैट और खुदरा क्षेत्र तैयार करेगी। 2.2 एकड़ में फैली इस जमीन पर 33,000 वर्ग मीटर जमीन बिक्री योग्य होगी, जिसमें आधुनिक आवासीय अपार्टमेंट होंगे। गोरदरेज प्रॉपर्टीज ने इस सौदे के मूल्य की घोषणा नहीं की है।
बता दें कि आर के स्टूडियोज का संबंध फिल्म उद्योग के सबसे बड़े और मशहूर कपूर परिवार से है, जिसकी स्थापना राज कपूर (Raj Kapoor) ने की थी। आर के स्टूडियोज की बिक्री पर राज कपूर के सबसे बड़े बेटे रंधीर कपूर ने कहा कि चेंबूर में इस संपत्ति का कई दशकों से मेरे परिवार के लिए काफी महत्व रहा है। कपूर के अनुसार इस जगह के लिए एक नया अध्याय लिखने के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ करार किया गया है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 0.35 रुपये या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 821.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,829.77 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 988.00 रुपये तक ऊपर गया है, जबकि 462.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2019)
Add comment