
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें मैरिको, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - आरसीएफ, वेदांत, एस्कॉर्ट्स, सीएट, 3आई इन्फोटेक, एबीबी इंडिया, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, एलकॉन इंजीनियरिंग, ज्योति लैब, सनोफी इंडिया, स्टार सीमेंट, वीआईपी इंडस्ट्रीज
मैरिको - तिमाही मुनाफा 18.6% की बढ़ोतरी के साथ 217 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक का तिमाही मुनाफा 1,020 करोड़ रुपये के मुकाबले से 5% घट कर 969 करोड़ रुपये रह गया।
गुजरात गैस - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की मुनाफा 15.6% गिर कर 116.5 करोड़ रुपये रह गया।
भारती एयरटेल - जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 24% की बढ़ोतरी के साथ 107.2 करोड़ रुपये रहा।
वोकहार्ट - कंपनी जनवरी-मार्च तिमाही में 14.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एलऐंडटी टेक - कंपनी ने अभिषेक शर्मा को मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया।
एचडीएफसी बैंक - बैंक 22 मई को शेयरों के उप-विभाजन पर विचार करेगा।
एचडीएफसी - कंपनी 13 मई को डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगी।
ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग - कंपनी ने इस साल में 1,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
लेमन ट्री - कंपनी ने अलवर, राजस्थान में 40 कमरों वाला होटल शुरू किया। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)
Add comment